जोधपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंडोर रोड- सांसी बस्ती के बीच में एक महिला की टे्रन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर तिलक नगर हरिजन बस्ती के रहने वाले नरेश कुमार पुत्र सुरेश धारू ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी माताजी 50 वर्षीय शारदाा मंडोर रोड- सांसी बस्ती से रेलवे टे्रक से निकल रही थी और अचानक आई टे्रन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) / सतीश