West Bengal

ममता बनर्जी की सख्ती के बाद तृणमूल नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप, मुर्शिदाबाद में थाने में शिकायत दर्ज

कोलकाता, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्त चेतावनी के बाद मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के दो पंचायत नेताओं के खिलाफ कटमनी लेने के आरोप में थाने में शिकायत दर्ज की गई। सोमवार को लालबाग में आयोजित प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा के बाद, मंगलवार को दो ग्रामीणों ने रेजिनगर थाने में शिकायत दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि रेजिनगर के अंदुलबेड़िया-1 पंचायत क्षेत्र के निवासी महादेव दे ने शिकायत में आरोप लगाया कि बांग्ला आवास योजना के तहत मिले 60 हजार रुपये की पहली किश्त के बाद पंचायत प्रधान रबीन घोष ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। महादेव के मुताबिक, उन्होंने जब पंचायत कार्यालय में प्रधान से मुलाकात की, तो उनसे यह रकम मांगी गई।

इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी पंचायत पर कटमनी लेने का आरोप लगाया। महादेव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सोमवार को दिए गए बयान से हमें हिम्मत मिली, और मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसी तरह, रांपाड़ा-1 पंचायत की मंगनपाड़ा क्षेत्र की निवासी आरती दास ने भी पंचायत सदस्य पर पहली किश्त के बाद 14 हजार 500 रुपये लेने और अगली किश्त में 15 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। आरती ने कहा कि हम गरीब लोग हैं। जो थोड़े पैसे सरकार से मिले, वे भी पंचायत के सदस्य मांग रहे हैं। इससे घर बनाना मुश्किल हो जाएगा। मैंने पुलिस से शिकायत की है, ताकि हमारा पैसा वापस मिले।

पंचायत प्रधान रबीन घोष ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। एक भाजपा नेता ने महादेव से मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अभी तक मुझसे कोई पूछताछ नहीं की है।

रेजिनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों शिकायतें मिली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top