Haryana

जींद : छुट्टी के बाद क्लास रूम में बंद हुआ बच्चा, परिजनों ने जताया रोष

कमरे में बंद बच्चा।

जींद, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । नरवाना स्थित एसडी कन्या महाविद्यालय में स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते छुट्टी होने के बाद पहली कक्षा का बच्चा क्लास रूम में ही रह गया और स्टाफ कमरे को ताला लगा कर चला गया। करीब दो घंटे बाद बच्चे के परिजन पहुंचे और कमरा खोल कर बच्चे को बाहर निकाला गया। इस दौरान बच्चा काफी डरा और घबराया हुआ नजर आ रहा था।

परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। इसकी वीडियो भी परिजनों ने बनाई है। मामला सोमवार दोपहर बाद का है। नरवाना शहर थाना पुलिस व एसडीएम को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि उसका बेटा एसडी कन्या महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को छुट्टी के बाद उसका भाई नरेश बच्चे को लेने स्कूल गया था। कुछ देर तक जब बच्चा स्कूल के गेट पर नहीं आया तो उसने स्कूल के कर्मचारियों ने बात की। स्कूल कर्मचारियों ने कहा कि बच्चे को कोई घर ले गया। हालांकि बच्चे को लेने नरेश ही घर से आए थे। इससे वे चिंतित हुए। स्कूल कर्मचारियों ने भी यहां-वहां बच्चे को तलाशा लेकिन वह नहीं मिला।

इसके बाद वह स्वयं स्कूल स्टाफ के साथ ऊपर के कमरे गया और बच्चे को आवाज लगाई तो बच्चा कमरे के अंदर से बोला। नरेश ने कहा कि बच्चा बुरी तरह डरा व सहमा हुआ था। इस पर जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो बताया कि गलती से बच्चा स्कूल के अंदर रह गया था। नरेश ने बताया कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि भविष्य में किसी अन्य बच्चे के साथ ऐसा नहीं हो। नरेश ने बताया कि उन्होंने सोमवार को नरवाना शहर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने दो दिन का समय देते हुए बाद में कार्रवाई की बात कही है। नरवाना शहर थाना में मामले के जांच अधिकारी गुरमीत ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस के पास आई है। दोनों पक्षों ने दो दिन का समय मांगा है। बुधवार को फिर से दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top