Chhattisgarh

बलौदाबाजार : सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित, मुख्यालय छोड़ने पर लेनी होगी अनुमति

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी  नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए

बलौदाबाजार, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने आज बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में अधिकारियों क़ी बैठक लेकर जरुरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा बीते सोमवार को नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायत के लिए निर्वाचन तिथि क़ी घोषणा कर दी गई है और जिले में आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी अधिकारी -कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करें। सभी प्रकार के अवकाश प्रतिबंधित है। कोई भी अधिकारी- कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें।

कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन क़ी अधिसूचना, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, प्रशिक्षण, ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम, मतदान दलों का गठन, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं,मतगणना क़ी तैयारी आदि के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिए। इसी प्रकार नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क़ी नियुक्ति करने तथा जिला एवं अनुभाग स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दिव्या गौते सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top