
अगरतला, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । त्रिपुरा पुलिस ने अगरतला शहर के मिलन चक्र इलाके से एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर देब प्रसाद राय ने बुधवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मिलन चक्र इलाके में एक बांग्लादेशी किराएदार छह महीने से रह रहा है। सूचना के आधार पर छापामारी की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान समाज प्रियो चकमा के रूप में हुई है। उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, दो कारतूस, दो लाख रुपये भारतीय मुद्रा और 25,000 बांग्लादेशी टका बरामद किए गए।
पुलिस ने उसके खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया कि वह बांग्लादेश के खगड़ाछरी का निवासी है। आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
