West Bengal

कोलकाता में फिर लौटेगी ठंड, इस हफ्ते गिर सकता है पारा

कोलकाता, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल में इस सप्ताह ठंड एक बार फिर से दस्तक देगी। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ इस बार ठंड के रास्ते में बार-बार बाधा बन रहा है। बुधवार को तापमान में तेजी से वृद्धि हुई। अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में घने कोहरे का असर रहेगा।

23 जनवरी को दक्षिण बंगाल के 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में कोहरा अधिक प्रभावी रहेगा। अगले दिन भी यही स्थिति बनी रहेगी। कुछ जगहों पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक रह सकती है। हालांकि, 26 जनवरी से उत्तरी हवाएं चलेंगी और ठंड फिर से लौटेगी।

उत्तर बंगाल के जिलों में भी घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अगले दो दिनों तक घने कोहरे का असर रहेगा। कुछ स्थानों पर दृश्यता 200 मीटर से भी कम हो सकती है।

पश्चिम बंगाल के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम में भी अगले 48 घंटों में घने कोहरे का असर देखा जाएगा। इन इलाकों में सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के अनुसार, शीत प्रेमियों को इस सप्ताह ठंडक का एहसास करने का एक और मौका मिल सकता है। हालांकि, कोहरे के कारण सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top