Assam

जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

गुवाहाटीः सोनापुर में जंगली हाथी के हमले में क्षतिग्रस्त घर एवं घायल व्यक्ति का दृश्य।

गुवाहाटी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी के बाहरी इलाका सोनापुर के बेजनी इलाके में एक जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाके में जंगली हाथियों का झुंड लगातार भोजन की तलाश में आता रहता है। सोनापुर वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि जंगली हाथियों ने बीती रात जलेश्वर राभा नामक व्यक्ति के घर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। साथ ही घर में मौजूद राभा पर हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों ने घायल जलेश्वर राभा को सोनापुर के जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने इलाज करने के पश्चात हालत गंभीर देख उन्हें उन्नत इलाज के लिए बीत रात में ही गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में रेफर कर दिया।

ज्ञात हो कि जंगली हाथी, जो लंबे समय से क्षेत्र में भोजन की तलाश में आते रहते हैं। इस तरह की घटनाएं आए दिन इलाके में देखने को मिलती है। बीती रात हाथी के हमले में राभा की एक टांग जहां टूट गयी, वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीण जंगली हाथियों के लगातार आने को लेकर काफी दहशत में हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top