कोलकाता, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल सरकार ने बच्चों के शिक्षा केंद्र (एसएसके) और माध्यमिक शिक्षा केंद्र (एमएसके) के शिक्षकों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया है। इस निर्णय से इन शिक्षकों और शिक्षिकाओं को तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ फरवरी से नया वेतनमान मिलेगा। मंगलवार को राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की।
वर्तमान में एसएसके शिक्षकों को सहायक और सहायकाओं के रूप में 11 हजार 255 रुपये का वेतन मिलता है, जिसे बढ़ाकर 11 हजार 593 रुपये कर दिया गया है। वहीं, मुख्य सहायक और सहायकाओं का वेतन 11 हजार 638 रुपये से बढ़कर 11 हजार 987 रुपये हो गया है।
एमएसके के शिक्षक, जिन्हें विस्तारक और विस्तारिका कहा जाता है, अभी 14 हजार 632 रुपये वेतन पाते हैं। इसे बढ़ाकर 15 हजार 071 रुपये कर दिया गया है। मुख्य विस्तारकों और विस्तारिकाओं का वेतन 15 हजार 758 रुपये से बढ़ाकर 16 हजार 231 रुपये कर दिया गया है।
राज्य सरकार के इस कदम से एसएसके और एमएसके के शिक्षक-शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है। लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
