भोपाल, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा दो से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आज (बुधवार) से दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालयों पर इस परीक्षा का आयोजन होगा।
राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस शैक्षिक ओलम्पियाड अंतर्गत जनशिक्षा केन्द्र स्तर की परीक्षा का आयोजन 24 दिसम्बर 2024 को प्रदेश के समस्त जनशिक्षा केन्द्रों में हुआ था। उन्होंने बताया कि, जन शिक्षा केन्द्र स्तर के ओलम्पियाड में शामिल लगभग 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों में से लगभग 2 लाख विद्यार्थी जिला स्तरीय शैक्षिक ओलम्पियाड के लिये चयनित हुए हैं। जिला स्तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पर किया जा रहा है। जिसके तहत कक्षा 2 से 3 के विद्यार्थियों की परीक्षा आज विषयवार प्रातः 10 बजे से अपरांह 3:30 तक एवं कक्षा 4 से 5 के विद्यार्थियों की परीक्षा 23 जनवरी प्रात: 10 बजे से सांय 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
वहीं, कक्षा 6 से 8 की परीक्षा 22 एवं 23 जनवरी को प्रातः 10:00 से दोपहर 3:30 तक आयोजित होगी। विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली इस ओलम्पियाड परीक्षा के लिए चयनित विद्यार्थियों के परिवहन, स्वल्पाहार एवं भोजन आदि की सभी व्यवस्थाएं विभाग द्वारा की गई हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर