-पदार्पण मैच में वैष्णवी शर्मा ने झटके चार विकेट
क्वालालांपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत की अंडर-19 टीम ने मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के फैसले को सही साबित करते हुए दो बाएं हाथ के स्पिनरों वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने मलेशिया की पारी को 31 रन पर ही समेट दिया।
वैष्णवी शर्मा ने चार ओवर के स्पेल में पांच रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान शर्मा ने हैट्रीक भी लगाई। जबकि आयुषी शुक्ला ने आठ रन देकर तीन विकेट चटकाए। मलेशिया का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। टीम की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर एक्स्ट्रा के नाम रहा, जिसके खाते में 11 रन रहे।
मलेशिया की ओर से मिले 32 रन के लक्ष्य को भारतीय सलामी बल्लेबाज जी. तृषा और जी. कमलिनी ने 2.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। तृषा ने 12 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 27 रनों की एक आतिशी पारी खेली।
भारत का अगला मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका अंडर-19 टीम के साथ होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय