–दिल्ली में होगा परिवर्तन, बनेगी भाजपा की सरकार : केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रवास के दौरान भेंट किया। कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों के विवाद, मुकदमा, संघर्ष और बलिदान सब होने के बाद श्री राम लला का भव्य मंदिर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बनकर तैयार है। उन्होंने श्री राम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर अनुभव साझा करते हुए कहा कि मेरे जैसे लाखों लाखों राम भक्तों ने श्री राम जन्म भूमि मंदिर के निर्माण को लेकर अपना जीवन समर्पित कर दिया और कई कार्यकर्ता बलिदान हो गए। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि प्रयागराज की दिव्य, भव्य, डिजिटल महाकुम्भ की तैयारी में हमारी सरकार ने ईमानदारी के साथ अपने तीर्थ यात्रियों की सेवा की तैयारी की है। हमारी सरकार में आकाश मार्ग, रेल मार्ग और सड़क मार्ग से आने वालो के लिए महाकुम्भ की यात्रा को सुगम बनाया। कहा कि महाकुम्भ केवल भाजपा का नहीं यह भारतीय संस्कृति और आस्था का पर्व है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार इस ऐतिहासिक और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह समर्पित है।
श्री मौर्य ने कहा कि मैं डिप्टी सीएम बाद में हूं पहले मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता का सम्मान और स्वाभिमान सदैव सर्वोपरि होता है। क्योंकि उसके ही त्याग, तपस्या, परिश्रम और समर्पण व कर्मठता से ही आज भाजपा का विशालतम स्वरूप है।
अंत में उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में परिवर्तन होगा, भाजपा की सरकार बनेगी एवं भ्रष्टाचार को विराम मिलेगा और डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि विकसित दिल्ली के लिए भाजपा का संकल्प पत्र आप सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और जन कल्याणकारी योजनाओं से दिल्ली वालों को केंद्र सरकार की सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है।
प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनकी समस्या के निराकरण के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश गौतम, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, गंगापार जिलाध्यक्ष, जमुनापार जिलाध्यक्ष, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी रवि, रमेश पासी, प्रमोद मोदी, शैलेन्द्र मौर्य, मनोज कुशवाहा, पवन मिश्रा, अजय अग्रहरि, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र