CRIME

पैसों की बारिश कराने के नाम पर धोखाधड़ी, हरियाणा से आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित।

धमतरी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।पैसों की बारिश कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।कुरूद पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के बल्लबगढ़ सेक्टर तीन फरिदाबाद निवासी सुनील कुमार उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा 25 वर्ष ने छलपूर्वक अपने झांसे में लेकर घर में रुपयों व पैसों की बारिश कराने की लालच देकर प्रार्थी से फोन पे, गुगल पे के माध्यम से कुल 52 लाख 49,425 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

घटना की रिपोर्ट लेखराम चंद्राकर पुत्र निर्भय लाल चंद्राकर उम्र 62 वर्ष ग्राम परसवानी ने थाना कुरूद में दर्ज कराई थी। आरोपित चार अलग-अलग मोबाईल नंबर में प्रार्थी को फोन कर छलपूर्वक अपने झांसे में लेकर घर में रुपयों व पैसों की बारिश कराने की लालच देकर प्रार्थी से फोन पे, गुगल पे के माध्यम से कुल 52,49,425 की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में पुलिस ने काल लोकेशन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपित सुनील उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा 25 वर्ष फरीदाबाद बल्लभगढ़ सेक्टर तीन थाना अम्बेडकर चौक जिला बल्लभगढ़ की पतासाजी कर पकड़ा है। आरोपित ने पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपित ने बताया कि अपने मोबाईल व अलग-अलग नंबर से लगातार उपरोक्त नंबरों से अपने दादा, मौसा तथा अपने पड़ोसी के मोबाईल नंबर में उनके नाम से बात कर लेखराम पैसा डालने बोलता था, इसके बारे में स्वजनों को पता नहीं है। ऐसा करके आरोपित ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top