Madhya Pradesh

मप्रः राज्यपाल पटेल ने सिकल सेल स्क्रीनिंग लक्ष्य की समय पूर्व पूर्ति पर दी बधाई

राज्यपाल मंगुभाई पटेल  (फाइल फोटो)

– मध्य प्रदेश 90 लाख से अधिक स्क्रीनिंग कर देश में प्रथम

भोपाल, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सिकल सेल स्क्रीनिंग में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश ने अब तक कुल 90 लाख 98 हज़ार 902 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग कर समय पूर्व वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति करने की सफलता अर्जित की है। मध्य प्रदेश ने 53 लाख 87 हज़ार 892 सिकल सेल कार्ड वितरण कर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को अपने संदेश में कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘सिकल सेल उन्मूलन का संकल्प मध्य प्रदेश की धरती से ही लिया है। प्रदेश सरकार भी वर्ष 2047 तक सिकल सेल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि सिकल सेल उन्मूलन प्रयासों के लिए आगे आए। सिकल सेल की जागरूकता में सहयोग कर प्रदेश को स्वस्थ और सशक्त बनाने में सक्रिय सहभागिता करे।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रदेश में अब तक 90 लाख से अधिक सिकल सेल स्क्रीनिंग किया जाना संबंधित विभागों के एकजुट और एकमेव प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने इस उपलब्धि में सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों, मैदानी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top