-रामायण मेला में वैदिक रीति रिवाज से हुआ 210 जोडों का विवाह-डीएम शिवशरणप्पा जीएन
-सामूहिक विवाह योजना के प्रति लोगों का बढ़ रहा रूझान-पंकज अग्रवाल
चित्रकूट,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागृह सीतापुर में 210 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल कोरी , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर कैलाश नाथ निरंजन, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा-चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मनाेहर लाल कोरी ने कहा कि पावन भूमि चित्रकूट के राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में भगवान कामतानाथ जी एवं श्री राम लला की कृपा से चित्रकूट जिले के सभी विकास खंडों, नगर निकायों के कुल 210 जोड़ों की शादियां हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपस्थित सभी वर, वधू को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह गरीब कन्याओं की शादियां कराई जा रही है। इसमें बेटियों के खाते में शासन द्वारा 35 हजार रुपए भेजा जाता है तथा 10 हजार रुपए की सामग्री दी जाती है तथा 6 हजार रुपए वैवाहिक कार्यक्रम में खर्च किया जाता है। सरकार द्वारा कुल 51 हजार रुपए प्रति जोड़ा सामूहिक विवाह में खर्च किया जाता है। आप लोग विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं, सुखमय जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि महाकुंभ- 2025 प्रयागराज में 144 वर्ष बाद प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न हो रहा है। आज यह समूह देखकर लगता है कि सतयुग का युग आ गया है। उन्होंने दंपतियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सूत्र बंधन इस पवित्र धरती में आज हो रहा है। आप लोगों का सुहाग अमर रहे सात वचन जो आज वैवाहिक जोड़ा लेकर जा रहे हैं उसका पालन अवश्य करें।
वहीं जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में 210 जोड़ों का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराया गया। कहा कि सभी नवविवाहित जोड़ों को हृदय की गहराइयों के साथ बधाई देता हूं और उनके अच्छे सुखमय जीवन की कामना भी करता हूं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के गरीब कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है, इसके तहत जिले में निरंतर गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वर वधू को विवाह प्रमाण पत्र, सामग्री वितरित कर आशीर्वाद भी दिया गया। गायत्री शक्तिपीठ के आचार्यों द्वारा विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
वैवाहिक कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, एआईजी स्टांप श्याम सुंदर, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, श्रमायुक्त आर के गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि तथा वर व वधु के परिवारिक जन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल