कानपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की बीपीएड छात्रा श्वेता कुंडू ने एआईयू द्वारा एलपीयू जालंधर में आयोजित नॉर्थ जोन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (विमेन) 2024-25 में विश्वविद्यालय को कांस्य पदक दिलाया है। कुलपति ने जीत की बधाई दी। यह जानकारी टीम के मुख्य कोच सर्वेंद्र सिंह द्वारा दी गयी है।
उन्होंने बताया कि 76 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत कर श्वेता ने कानपुर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। साथ ही श्वेता का चयन 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी हो चुका है। जिसमें उनको विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने कि ज़िम्मेदारी भी दी गयी हैं। श्वेता ने विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश प्राप्त किया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि खिलाड़ियों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। साथ ही उन्होंने श्वेता को आगामी आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दी। टीम के कोच सर्वेंद्र सिंह को इस नई उपलब्धि की सराहना करते हुए बधाई भी दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Md. Mahmad