Chhattisgarh

गरियाबंद-ओड़िशा सीमा पर मुठभेड़, नगरी क्षेत्र में सर्चिंग हुई तेज

धमतरी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) ।गरियाबंद-ओड़िशा सीमा पर पुलिस फोर्स व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 16 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। बड़ी मुठभेड़ के बाद धमतरी जिले के नक्सल संवेदनशील क्षेत्र नगरी ब्लाक के नक्सल संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की सर्चिंग तेज हो गई है, क्योंकि नक्सलियों के लिए यह मुख्य कारीडोर है। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के इस क्षेत्र में शरण लेने की भी आशंका है, ऐसे में यहां भी पुलिस व फोर्स निगाहें बना रखे हुए है।

ओड़िशा सीमा पर स्थित गरियाबंद जिले के मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट जंगल में पुलिस फोर्स व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। मुठभेड़ में 16 से अधिक नक्सलियों के मारने की पुष्टि हुई है, इसके बाद से धमतरी जिले के नक्सल संवेदनशील क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्योंकि घटना स्थल धमतरी-नगरी सीमा से 55 किलोमीटर दूर है, ऐसे में नगरी ब्लाक के संवदेनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की सर्चिंग तेज हो गई है।

नक्सल एएसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया गरियाबंद व ओड़िशा सीमा क्षेत्र में हो रही मुठभेड़ के बाद से जिले के नक्सल संवदेनशील थाना दुगली, नगरी, सिहावा, मगरलोड, मेचका, खल्लारी और बोराई क्षेत्र के संवेदनशील गांवों में पुलिस व फोर्स की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। डीआरजी जवान, सीएएफ और सीआरपीएफ जवानों समेत पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बस्तर क्षेत्र में पुलिस व फोर्स के साथ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई नक्सली मारे जा चुके हैं और लगातार बड़ी संख्या में नक्सली मारे जा रहे हैं। वहीं गरियाबंद में भी हुई मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए है। इस घटना के बाद से नक्सलियों में बौखलाहट बढ़ गई है। इसे देखते हुए धमतरी जिला में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर फोर्स व पुलिस के जवान पैनी नजर रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top