HEADLINES

घोंडा से विधायक रहे श्रीदत्त शर्मा के साथ दो निगम पार्षद भाजपा में शामिल

आम आदमी पार्टी के नेता हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल

नई दिल्ली, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी एवं कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में मंगलवार को घोंडा से विधायक रहे श्रीदत्त शर्मा के साथ भजनपुरा से निगम पार्षद रेखा रानी एवं ख्याला से निगम पार्षद शिल्पा कौर, प्रतिष्ठित अधिवक्ता अतुल जैन और संजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि चौधरी विजेन्द्र अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

भाजपा नेताओं ने पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया।

इस मौके पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का अपने ही पार्टी में दम घुट रहा है और उनके नेता अपने नेतृत्व से पूरी तरह से खफा है और आम आदमी पार्टी अब सिर्फ़ कुछ लोगों की पार्टी बन कर रह गई है।

आम आदमी पार्टी चौथी बार चुनाव लड़ रही है लेकिन आज वह यह नहीं बता पा रही है कि पिछले 10 सालों में इन्होंने दिल्ली की जानता को क्या दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आर्थिक तौर पर निगम का गाला घोटा हुआ है। निगम के कर्मचारी जो रिटायर्ड हुए हैं उनकी पेंशन बाकी है। कैलाश गहलोत हो राजकुमार आनंद हो या फिर भाजपा में शामिल होने वाले जन प्रतिनिधियों को अरविंद केजरीवाल ने जनता के लिए किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं करने दिया।

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के जनप्रतिनिधियों का भाजपा में शामिल होना हमारी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की बड़ी जीत है।

उन्होंने कहा कि सबका भाजपा में स्वागत है क्योंकि समाज और लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाने वाले जनप्रतिनिधियों के कारण भाजपा परिवार अधिक मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा।

कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली में भाजपा परिवार लगातार बड़ा हो रहा है और यही भाजपा की विचारधारा और मोदी जी के नेतृत्व का प्रभाव है। आज जो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं, उनके साथ हमने निगम में एक साथ काम किया। इन लोगों के मन में एक पीड़ा है क्योंकि ये काम करने वाले हैं और जब काम करने का मौका नहीं मिलेगा तो वह एक पीड़ा होती है, उसको आज हराते हुए सभी लोगों ने भाजपा का रास्ता अपनाया है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर दिल्ली को विकसित राजधानी बनाने का काम करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top