HEADLINES

डीके उपाध्याय बने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, उपराज्यपाल ने दिलाई शपथ 

दिल्ली हाई कोर्ट फाइल फोटो

नई दिल्ली, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय (डीके उपाध्याय) को दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई। उप राज्यपाल ने जस्टिस उपाध्याय को राज निवास में शपथ दिलाई।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 जनवरी को जस्टिस उपाध्याय को दिल्ली हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की थी। जस्टिस उपाध्याय इसके पहले बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जस्टिस उपाध्याय को 21 नवंबर 2011 को इलाहाबाद हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। उन्हें 29 जुलाई 2023 को बॉम्बे हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस मनमोहन के सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त होने के बाद जस्टिस विभू बाखरु कार्यकारी चीफ जस्टिस का कार्यभार देख रहे थे।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top