उदयपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के गोगुंदा की बगडूंदा ग्राम पंचायत में स्थित अटल सेवा केंद्र की छत का प्लास्टर अचानक गिरने से एक नाबालिग सहित दो महिलाएं गंभीर घायल हो गईं। हादसे में महिलाओं के सिर पर चोट आई, जबकि नाबालिग का पैर फ्रैक्चर हो गया।
घटना के दौरान पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती ने घायलों को अपने निजी वाहन से तुरंत गोगुंदा हॉस्पिटल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सामाजिक संस्था सेवा मंदिर की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य पर एक बैठक आयोजित की जा रही थी।
पंचायत समिति सदस्य दिलीप गमेती ने बताया कि बैठक में 20-25 महिलाएं शामिल थीं। अचानक छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। महिलाएं घबराकर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागीं। घटना में लक्ष्मी मेघवाल के पैर पर और मंजू मेघवाल के सिर पर चोटें आईं। वहीं, नाबालिग डिंपल मेघवाल के सिर और पैर पर गंभीर चोटें लगीं। महिलाओं को 5 से 7 टांके लगाए गए हैं। प्लास्टर गिरने की इस घटना ने भवन की गुणवत्ता और जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घायलों का इलाज उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में चल रहा है। पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
(Udaipur Kiran) / सुनीता