CRIME

वशिष्ठ प्रेस क्लब चोरी मामले में महिला समेत चार गिरफ्तार

बरामद समान
वशिष्ठ प्रेस क्लब चोरी मामले में एक महिला समेत चार गिरफ्तार

गुवाहाटी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने वशिष्ठ प्रेस क्लब में हुई चोरी मामले में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला चोर भी शामिल है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही 12 घंटे से भी कम समय में बशिष्ठ थाना की एक ईजीपीडी टीम ने सफीकुल इस्लाम (34), इनामुल अली (19) और मिनारज़ अली (19) को गिरफ्तार करने के बाद बशिष्ठ प्रेस क्लब में हुई चोरी के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया। पुलिस ने चोरी का समान रिसीव करने वाली महिला आरोपित आसमा खातून (55) को भी गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक टूटा हुआ एसी, एक वोल्टाज एसी कूलर फ्रेम, चार छोटे स्पीकर के साथ एक इंटेल साउंड बॉक्स, एक ओनिडा एसी, तांबे के तार के दो रोल, अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया एक रिक्शा और 5,400 रुपये नकद बरामद किया है।

चोरी के दौरान उपयोग किए गए रिंच, प्लायर, पेंचकस, हथौड़ा, इलेक्ट्रिक कटर मशीन जैसे उपकरण जब्त कर लिए गए। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top