भोपाल/शाजापुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । हर बार की तरह इस बार भी जनवरी माह के अंत में शिक्षा विभाग और विद्यार्थी परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं, लेकिन इस बार फर्क यह है कि पहले लोकल की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। जिसका माशिमं द्वारा टाईम-टेबल भी जारी कर दिया गया है।
अमूमन मार्च के पहले सप्ताह से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होती हैं, जिनके समाप्त होने के बाद लोकल परीक्षाओं की समय सारणी की घोषणा की जाती रही है। विद्यार्थियों की भी यही मानसिकता रही है कि बोर्ड परीक्षाओं के बाद लोकल परीक्षाएं होंगी, जिसके चलते वे अपनी तैयारियां भी इसी अनुसार करते हैं। लेकिन इस बार बोर्ड द्वारा फरवरी के पहले सप्ताह में ही लोकल परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं जिसकी समय सारणी भी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार 3 फरवरी को कक्षा 11वी का पहला पेपर हिन्दी का रहेगा। इसके बाद 5 फरवरी से कक्षा 9वी की परीक्षाओं की शुरूआत भी हिन्दी के पेपर के साथ होगी। जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 9वी का आखरी पेपर 22 फरवरी को उर्दू का और इसी दिन 11वी का अंतिम पेपर समाजशास्त्र का रहेगा।
पूरे माह परीक्षाओं में व्यस्त रहेगा शिक्षा विभाग विधानसभा या लोकसभा चुनाव को लेकर परीक्षाओं की तिथियों में पहले भी फेरबदल कर मार्च के बजाए फरवरी से परीक्षाएं आयोजित की जाती रही हैं, लेकिन उसमें भी पहले बोर्ड परीक्षाएं ही करवाई जाती रही है, जिसके बाद लोकल परीक्षाओं का नंबर आता था। लेकिन इस बार कोई चुनाव नहीं है। बावजूद इसके न सिर्फ फरवरी से परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं बल्कि बोर्ड से पहले लोकल परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जिनके खत्म होते ही 25 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं होंगी जो 25 मार्च तक चलेंगी और पूरे एक माह से अधिक समय तक शिक्षा विभाग परीक्षाओं की तैयारी और उन्हें संपन्न कराने में ही व्यस्त रहेगा।
इसलिए लिया निर्णय शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियांे की माने तो 1 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होना है। जिसके पहले परीक्षाएं संपन्न करवाई जाकर उनके परिणाम घोषित किए जाएं। हालांकि हर बार ही नवीन शिक्षा सत्र की शुरूआत 1 अप्रैल से होती है, लेकिन परिणाम बाद में घोषित किए जाते हैं। इस बार शिक्षा विभाग की मंशा नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले परिणाम घोषित कर दिए जाएं। वहीं शासन की भी मंशा यही है कि 1 अप्रैल से नियमित रूप से विद्यालय शुरू हो और सभी विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित हों।
विद्यार्थी भी जुटे तैयारियों में, त्यौहारों के पहले समाप्त होगी परीक्षा
परीक्षाओं की समय सारणी जारी होते ही विद्यार्थियों ने भी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। जिन्हें परीक्षा जल्द शुरू होने की जितनी चिंता है तो उतना ही आराम उन्हें त्यौहारों में भी मिलेगा, क्योंकि मार्च माह में होली और नवरात्रि पर्व रहेंगे। जिसके पहले ही लोकल की परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी। वहीं बोर्ड कक्षाओं के भी मुख्य पेपर इन त्यौहारों पहले ही संपन्न हो जाएंगे।
इस संबंध में शाजापुर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे का कहना है कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इसके पहले परीक्षा परिणाम आ जाएं संभवतया इसीलिए बोर्ड के द्वारा परीक्षाएं जल्दी करवाई जा रही हैं। लोकल परीक्षाएं बोर्ड परीक्षाओं के पहले करवाने का निर्णय भी बोर्ड से ही हुआ है।
उत्कृष्ट विद्यालय-शाजापुर के प्राचार्य प्रवीण कुमार मंडलोई का कहना है कि संभवतया यह पहली बार ही है कि बोर्ड परीक्षाओं के पहले लोकल की परीक्षाएं करवाई जा रही है। टाईम टैबल जारी हो चुका है। इस कारण हम भी बोर्ड कक्षाओं से पहले 9वी और 11वी की तैयारियों में लगे हुए हैं। बच्चों की मानसिकता फरवरी माह में परीक्षाओं की नहीं होती, लेकिन इस बार फरवरी में परीक्षा देना विद्यार्थियों के लिए भी नया अनुभव रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मंगल नाहर