Uttar Pradesh

आईटीबीपी जवान का ह्दयघात से निधन 

जवान

जालौन, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जवान की मंगलवार को हृदयघात से निधन हो गया। जवान कुछ दिन के लिए छुट्टी लेकर घर आया था।

कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव पारेन में रहने वाले मरजाद सिंह का पुत्र राहुल पाल (26) आईटीबीपी में जवान था। उसकी तैनाती गुवाहटी में थी। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई ​है। पत्नी की डिलीवरी के लिए जवान छुट्टी लेकर सोमवार को ही अपने घर आया था। पत्नी दीक्षा को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पिता ने बताया कि सुबह गांव में मॉर्निंग वॉक के दौरान राहुल अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोग उसे तुरंत कुठौंद अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जांच के दौरान डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल जांच में उनकी मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया है।

वहीं, राहुल की असमय मृत्यु की खबर ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। इधर जवान की मृत्यु की खबर भी गुवाहाटी में तैनात राहुल के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top