नाहन, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर के श्री रेणुकाजी क्षेत्र के एक सरकारी स्कुल की दो छात्राओं के एक साथ लापता होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फेल गयी। परिजनों की शिकायत पर रेणुकाजी पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।इसके लिए पुलिस की कई टीमें भेजी गयी हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक सरकारी स्कुल को दो छात्राएं अचानक से लापता हो गयीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कुल में पहुंचकर पूछताछ की। स्कुल की मुख्य अध्यापिका ने बतायाकि दोनों छात्राएं सोमवार को भी स्कुल नहीं आयी और न ही मंगलवार को।
डी एस पी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बतायाकि मामला रेणुका थाने में दर्ज किया गया है और पुलिस की टीमें तलाश के लिए भेजी गयी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर