CRIME

परिवारिक भाई ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, गिरफ्तार

आरोपी

जालौन, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । कुठौंद थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित कोई और नहीं पीड़िता का परिवारिक भाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष केपी सरोज ने पत्रकारों को बताया कि आरोपित का नाम मोनू, जो रिश्ते में पीड़ित लड़की का परिवारिक भाई लगता है। उसने घटना वाले दिन सोमवार को किसी बहाने से नाबालिग को अपने घर बुलाकर घिनौना कृत्य किया। साथ ही किसी न बताने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपनी मां को बताया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए। घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गयी।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top