कानपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । कानपुर फतेहपुर हाइवे पर मंगलवार सुबह हुई बस दुर्घटना में घायल मरीजों का हाल लेने और उपचार की स्थिति को परखने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह हैलट अस्पताल पहुंचे। यहां पर उन्होंने घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनपद फतेहपुर से मंगलवार सुबह राजकीय इंटर कॉलेज की 60 छात्राओं को निजी बस द्वारा शैक्षिक भ्रमण के लिए कानपुर लाया जा रहा था। तभी औंग थाना क्षेत्र के छिबली नदी के पास बस की ट्राला से टक्कर होने पर गंभीर रूप से घायल 12 छात्राओं समेत 16 लोगों को हैलट रेफर किया गया। यहां पहुंचने पर एक छात्रा की मौत हो गई थी। ग्यारह छात्राएं, दो अध्यापिकाओं, एक अध्यापक समेत चपरासी को भर्ती कराया गया। जिसमें अध्यापक की हालत काफी नाजुक है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
घायलों का हाल चाल लेने व उपचार की स्थिति को जानने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने घायल छात्राओं से बातचीत की उन्होंने बताया कि घटना के बाद छात्राएं काफी डरी हुईं हैं। दो छात्राओं को फ्रैक्चर हुआ है। जबकि एक अध्यापक आईसीयू में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है। दुर्भाग्यवश एक बच्ची की मौत हो गयी है। प्रशासन की ओर से घायलों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का वायदा किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap