हावड़ा, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने एक महत्वपूर्ण जानकारी जारी करते हुए बताया है कि बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर-बाली फ्लैंक) 23 जनवरी 2025 की आधी रात से 27 जनवरी 2025 की सुबह 04:00 बजे तक नवीनीकरण कार्य के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।
पुलिस कमिश्नरेट के बयान के अनुसार, इस अवधि में दक्षिणेश्वर से बाली की ओर जाने वाले सभी बसों और चार पहिया वाहनों, जिसमें निजी कारें भी शामिल हैं, का मार्ग परिवर्तित कर निवेदिता सेतु के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, दोपहिया और तिपहिया वाहन बाली ब्रिज (दक्षिणेश्वर-बाली फ्लैंक) पर सुबह 08:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलने की अनुमति होगी।
दक्षिणेश्वर की ओर यातायात रहेगा सामान्य
बाली से दक्षिणेश्वर की ओर जाने वाले यातायात पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा, और यह पहले की तरह बाली ब्रिज (बाली-दक्षिणेश्वर फ्लैंक) पर सुचारू रूप से चलता रहेगा।
इस अवधि में किसी भी मालवाहक वाहन को टोल फ्री रोड या जी.टी. रोड से चलने की अनुमति नहीं होगी। उत्तरपाड़ा, बाली खाल द्वीप, या जयसवाल अस्पताल क्रॉसिंग (जी.टी. रोड) से 06:00 बजे सुबह से 10:00 बजे रात तक मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय