HimachalPradesh

दो जुड़वां और दो अन्य सगे भाइयों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट

मंगलवार को ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव बसाली के दो जुड़वा भाई कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह।

हमीरपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में जारी थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार सुबह सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा ने 1600 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

भर्ती रैली के पांचवें दिन जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव बसाली के दो जुड़वा भाइयों कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने 1600 मीटर की दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट पास किए।

जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव टांडा झिकला के दो सगे भाइयों संदीप कुमार और विपन कुमार ने भी सभी ग्राउंड टेस्ट क्लियर करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए क्वालीफाई कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top