गाजियाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । कौशाम्बी पुलिस टीम ने मंगलवार को एक अवैध हुक्का बार में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 08 हुक्का, 08 हुक्का की प्लेट, 05 हुक्का की पाईप, फ्लैवर्ड तम्बाकू के मिश्रण से भरी हुई 02 चिलम, खाली 01 रवड़ की चिलम, 10 फ्लैवर्ड तम्बाकू पैकेट व अन्य सामग्री बरामद हुई ।
एसीपी ने बताया कि थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अवैध रूप से संचालित हुक्का बार में छापा मारा और वहां से हिमांशु रावत निवासी ग्राम अटोर का नगला तथा आर्यन निवासी मकनपुर थाना इन्दिरापुरम को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग इस अवैध हुक्का बार में काम करते हैं। हम अपने क्लब मालिक हिमांशु शर्मा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी आर 174 एच आइजी प्रताप विहार विजय नगर गाजियावाद के कहने पर ग्राहकों की मांग पर फ्लेवर्ड हुक्का और चिलम तम्बाकू उपलब्ध कराते हैं। क्लब मालिक हिमांशु शर्मा पुलिस काे देखकर फरार हो गये हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली