हुगली, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । फर्जी आधार कार्ड बनाकर और फर्जी पहचान का उपयोग करके करोड़ों रुपये की जमीन दूसरों को बेचने का प्रयास करने के आरोप में हुगली जिले के दादपुर थाने की पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दादपुर थाना अंतर्गत पोलबाड़ी के कोटालपुर में स्थानीय निवासी रफीकुल इस्लाम के पिता गुलाम मुर्तजा की दुर्गापुर एक्सप्रेस वे के पास 21 एकड़ जमीन है। उस जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य कई करोड़ रुपए है। गुलाम मुर्तजा की मौत के बाद वर्तमान में रफीकुल उस जमीन का मालिक है।
आरोप है कि सोमवार को एक व्यक्ति जमीन बेचने के लिए मौके पहुंचा। उसने खुद को गुलाम मुर्तजा बताते हुए दावा किया कि जमीन बेचने के लिए उसने एक खरीदार भी ढूंढ लिया है। जब यह मामला रफीकुल के ध्यान में आया तो वह मानो आसमान से गिर पड़ा। उसके पिता 40 साल बाद कैसे वापस आये? वह इसे समझने की कोशिश करने लगा। रफीकुल ने उस आदमी को पकड़ लिया। उस आदमी के पास एक आधार कार्ड मिला। हालांकि इसमें नाम और पता गुलाम मुर्तजा का था, लेकिन फोटो उसी व्यक्ति की थी। तभी रफीकुल को पता चला कि उस व्यक्ति ने उसके पिता के नाम और पहचान का इस्तेमाल करके फर्जी आधार कार्ड बनाया है। वह तुरंत आरोपित को दादापुर पुलिस थाने ले गया। पुलिस ने धोखाधड़ी के प्रयास के आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसका असली नाम अब्बास अली है।
पुलिस ने बताया कि वह आधार कार्ड में जालसाजी करके किसी और की जमीन बेचने की योजना बना रहा था। जांचकर्ताओं को शुरू में संदेह था कि धोखेबाज इस तरह से फर्जी दस्तावेज दिखाकर खरीदार का विश्वास हासिल कर रहा था। अब्बास की करतूतों के अलावा फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला भी पुलिस के संज्ञान में आया है।
हाल ही में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड घोटाले पर नकेल कसने के प्रयास तेज कर दिए हैं। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय