Haryana

सोनीपत चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट का चुनाव परिणाम हुआ घोषित

21 Snp-7  सोनीपत: सोनीपत इंस्टीट्यूट         ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स चुनाव के विजेता

सोनीपत, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। सीए दीपक गुप्ता ने बताया कि सोनीपत ब्रांच

में कुल 532 सीए की वोट थी, जिसमें से 342 वोट पोल हुई थी। इस तरह 65 प्रतिशत मतदान हुआ

था। रविवार काे हुए इस चुनाव

में दस उम्मीदवारों अजय कुमार, धवन संजय कुमार, ध्रुव, गर्ग अक्षय, गुप्ता प्रतीक,

गुप्ता राहुल, मोहन कुमार, राजेश रानी, शुभम और विजय ने अपनी किस्मत आजमाई। चुनाव का परिणाम

मंगलवार को नोएडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हेड ऑफिस में

गिनती होने के बाद जारी किया गया। जिसमें एक मात्र महिला उम्मीदवार राजेश रानी सबसे

अधिक वोट लेकर विजयी हुई। इसके अलावा विजय लठवाल, प्रतीक गुप्ता, मोहन बंसल, ध्रुवकुच्छल व अक्षय गर्ग सहित छह उम्मीदवार विजयी घोषित

हुए। इनका कार्यकाल वर्ष 2025 से 2029 तक रहेगा।

उन्होंने

बताया कि अब यह छह सदस्य मिलकर आपस में चेयरमैन का चुनाव करेंगे, जिसका कार्यकाल एक

वर्ष की अवधि के लिए होगा। जिला व्यापार मंडल के प्रधान संजय सिंगला, देवेंद्र लोहिया,

एडवोकेट अरविंद मित्तल, समाजसेवी रवि मित्तल, सीए पवन गुप्ता, एडवोकेट संदीप मलिक,

संजीव अग्रवाल, सीए अनुज मंगला, सीए संजीव आदि ने चुनाव जीतने वाले वाले उम्मीदवारों को शुभाकामनाएं

दी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top