हिसार में पोस्टल चालान का सॉफ्टवेयर हुआ अपडेट, वाहन के कागजात पूरे रखें चालक : शशांक कुमार सावनहिसार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जाने वाले पोस्टल चालान के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है। इस अपडेशन के बाद यदि ओवर स्पीड में चलने वाले, रॉन्ग पार्किंग और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का पोस्टल चालान हो जाता है और यदि उस वाहन का रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन समाप्त हो चुका है तो ओवर स्पीड और रॉन्ग पार्किंग के चालान के साथ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन का भी चालान हो जाएगा।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मंगलवार को कहा कि कई वाहन चालक अपने वाहन को सड़क के बीच या नो पार्किंग में ऐसी जगह खड़ा करते है जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस उन वाहन का फोटो खींच, रॉन्ग पार्किंग से संबंधित चालान कर पोस्ट कर माध्यम से उनके घर भेजती है। पोस्टल चालान के सॉफ्टवेयर को अब अपडेट किया गया है। अब पोस्टल चालान में रॉन्ग पार्किंग के साथ बिना रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन का भी चालान किया जाता है। अगर किसी वाहन का रॉन्ग पार्किंग का चालान होता है और उसका रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन समाप्त हो चुका है तो उस वाहन का रॉन्ग पार्किंग के साथ रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन का चालान भी अपने आप हो जाएगा। उसे सभी का जुर्माना अदा करना पड़ेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड वाहनों का भी पोस्टल चालान करती है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने वाहन चालकों से अपील की है कि अपने वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाएं। अपना वाहन किसी भी जगह पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित न करे। वाहन को निर्धारित स्थान पर पार्क करे। सड़क के बीच कही कोई वाहन पार्क न करे। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की मदद करे और अपने वाहन के सभी कागजात पूर्ण रखें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर