रोहतक, 21, जनवरी (Udaipur Kiran) । विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव गामडी हाल पावर हाउस चौक निवासी ध्याननंद ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी मुलाकात दिल्ली निवासी संदीप के साथ हुई, जोकि विदेश भेजने के लिए वीजा आदि का काम करता है। ध्याननंद ने बताया कि तीन युवकों के साथ अमेरिका जाने के लिए संदीप से 80 लाख रूपये में डील तय हो गई।
मिलने व पैसे देने के लिए उन्हें गाजियाबाद स्थित एक मॉल में भुलाया गया, जहां पर संदीप ने राहुल जैन नाम के व्यक्ति से मिलाया और तब 75 लाख रूपये अमेरिका जाने के लिए फाइनल हो गए। राहुल व संजय इसके बाद रोहतक आए पांच लाख रूपये कैश ले गए। पीडित ने बताया कि आरोपियों ने अलग अलग तरीक्को से 42 लाख रूपये और ले लिए गए, लेकिन उन्हें विदेश नहीं भेजा गया। जब पीडित ने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल