Haryana

हिसार : सीएम के आदेशों के बाद भी गायब युवती को नहीं तलाश पाई एसआईटी  

धरने पर बैठे गायब युवती के माता-पिता

परेशान माता-पिता ने लघु सचिवालय के आगे फिर शुरू किया धरना

हिसार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशों के बावजूद

पुलिस अभी तक आजाद नगर से गायब हुई 16 वर्षीय युवती को नहीं ढूंढ पाई है। पिछले दिनों

एचएयू में पहुंचे मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक को एसआईटी गठित करके युवती को शीघ्र

​ ढूंढने के निर्देश दिए थे।

लगभग 10 दिन बाद तक भी पुलिस की एसआईटी युवती को नहीं ढूंढ पाई तो निराश हुए

माता-पिता मंगलवार को फिर

से लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। आजाद नगर निवासी सुनील सोनी की 16 वर्षीय

बेटी 29 सितंबर को घर से लापता हो गई थी। तीन महीने से अधिक समय बीत जाने और पुलिस

प्रशासन के प्रयासों के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पीड़ित पिता ने न्याय

के लिए पहले नवंबर में तीन दिन और फिर दिसंबर में 14 दिन तक लघु सचिवालय के बाहर धरना

दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर वह वापस लौट गए लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न

होने से निराश होकर 9 जनवरी को मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे, जहां उन्होंने आत्मदाह

का प्रयास भी किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात के बाद मामले की जांच के लिए

एसआईटी का गठन किया गया, जिसकी अगुआई डीएसपी कंवलजीत कर रहे हैं लेकिन सीएम के आदेश

के 10 दिन बाद भी कोई ठोस प्रगति न होने के कारण पीड़ित परिवार एक बार फिर लघु सचिवालय

के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हो गया है। परिवार का कहना है कि जब तक उनकी बेटी नहीं

मिल जाती, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top