CRIME

प्रेम में मिली बेवफाई के चलते आराेपित ने की थी लिव इन पार्टनर की हत्या, गिरफ्तार 

आरोपित अजय शास्त्री उर्फ अजय मिश्रा
प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हैं डीसीपी पूर्वी

कानपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के गड़रिया मोहाल में शनिवार को अपनी मंगेतर प्रिया कठेरिया की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित अजय मिश्रा को पुलिस ने गंगाघाट पुल से मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि प्यार में मिली बेवफाई के चलते उसने प्रिया को मौत के घाट उतारा है, जिसका उसे कोई पछतावा नहीं है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने पत्रकाराें काे बताया कि गड़रिया मोहाल में किराए के कमरे में रहने वाला आरोपित अजय मिश्रा उर्फ अजय शास्त्री और चमनगंज में रहने वाली प्रिया कठेरिया बिना शादी किये लिव इन में रह रहे थे। अगले महीनों दोनों की शादी भी होनी थी, लेकिन आरोपित अजय को प्रिया के चाल-चलन पर शक था। इसलिए बीते कुछ समय से दोनों में खूब झगड़ा भी होता था। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर उसने अपनी मंगेतर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और शनिवार को जब प्रिया उससे मिलने हरबंश मोहाल पहुंची तो दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ। इसी दाैरान उसने प्रिया की गाेली मारकर हत्या कर फरार हाे गया। पूर्वी जोन की पुलिस और सर्विलांस की सहायता से आरोपित को शुक्लागंज गंगापुल से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपित ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि प्रिया के लिए अपनी पत्नी को तलाक भी दे दिया था, लेकिन फिर भी वह मेरे ऊपर शक करती थी। जबकि उसका खुद चाल चलन सही नहीं था इसलिए उसे मार डाला जिसका मुझे कोई अफसोस नहीं है। उसने बताया कि प्रिया को मारने के बाद घर से कुछ दूरी पर ही हत्या में प्रयुक्त कट्टा फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

अब पुलिस उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top