प्रयागराज, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय क्रिकेटर बृजेंद्र त्रिपाठी को भारतीय रेलवे ने कर्नल सीके नायडू अंडर-23 ट्रॉफी में 25 जनवरी को राजकोट और उसके बाद जयपुर में होने वाले मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
मूलरूप से भुंडा करछना निवासी शिक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी के पुत्र बृजेंद्र इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब से पंजीकृत खिलाड़ी हैं। नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे गुवाहाटी में कार्यरत विकेटकीपर बल्लेबाज बृजेंद्र ने केपी कॉलेज मैदान पर पूर्व क्रिकेटर एवं कोच मोहम्मद आसिफ से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र