West Bengal

फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार

Arrest

उत्तर 24 परगना, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम से पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के साथ एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए यूरोप जाने के फिराक में था। पुलिस के हत्थे चढ़े बांग्लादेशी युवक का नाम पलाश विश्वास (28) है। वह चितपुर थाना अंतर्गत काशीपुर का निवासी था।

पुलिस का दावा है कि पलाश ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। पासपोर्ट और केवाईसी में प्रयुक्त पता अस्तित्व में नहीं है। जैसे ही मामले का पता चला, पलाश को मध्यमग्राम बुलाया गया। पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी के बाद भी उसने बार-बार झूठी जानकारी देकर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की।

सूत्रों का दावा है कि पलाश वास्तव में बांग्लादेशी नागरिक है। उसने इस राज्य की सीमा पार करके यूरोप भागने की योजना बनाई थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई से यह योजना विफल हो गयी।

उल्लेखनीय है कि पुलिस जांच में पाया गया है कि 73 लोग ऐसे हैं जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाए हैं। फर्जी पासपोर्ट की जांच में आतंकवाद से संबंध भी सामने आए हैं।

सीबीआई का आरोप है कि इस बेईमान गिरोह के सदस्यों की मदद से पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई ने कुछ बांग्लादेशियों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाए, और यहां तक कि जेएमबी और अकीस जैसे आतंकवादी संगठनों के स्लीपर सेल के सदस्यों ने भी फर्जी पासपोर्ट बनाए। गिरोह ने कथित तौर पर पिछले आठ महीनों में कई नेपालियों, तीन चीनी, दो बांग्लादेशियों और एक अमेरिकी नागरिक को उत्तर बंगाल में पानीटंकी सीमा के माध्यम से फर्जी पासपोर्ट का उपयोग करके देश में प्रवेश कर गए।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top