Jammu & Kashmir

केशव चोपड़ा ने आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया

जम्मू 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । संवेदना सोसाइटी के चेयरमैन केशव चोपड़ा ने मंगलवार को जेके मोंटेसरी स्कूल तालाब तिल्लो में दो दिवसीय आधार नामांकन शिविर का आयोजन किया। इस आधार शिविर के माध्यम से संवेदना सोसाइटी ने नए नामांकन, बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन, सुधार, मोबाइल नंबर अपडेशन, फोटोग्राफ परिवर्तन आदि जैसी सेवाएं प्रदान कीं। यह शिविर आधार सेवा केंद्र जम्मू के सहयोग से आयोजित किया गया।

केशव चोपड़ा ने कहा कि संवेदना सोसाइटी का उद्देश्य जरूरतमंद वर्गों और विशेष रूप से विभिन्न स्कूलों के बच्चों को आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं उनके घर तक पहुंचाना है ताकि उन्हें इस ठंड में बाहर न जाना पड़े। भविष्य में संवेदना टीम अन्य स्कूलों को भी कवर करेगी और इन शिविरों का आयोजन करेगी ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें।

डीन अकादमिक अपूर्व गुप्ता ने शिविर के आयोजन के लिए संवेदना टीम का आभार व्यक्त किया। शिविर के दौरान आधार सेवा केंद्र के ऑपरेशनल हेड पीर मुबस्सिर शाह, ऑपरेटर शुभम टंडन, अंजू, विकास कुमार, मनोज टंडन, सौरव गुप्ता और अन्य भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top