Jammu & Kashmir

विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली

Students and faculty members take oath to follow road safety rules

कठुआ 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा क्लब ने महिला गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के एनएसएस और एनडीएलआई क्लब के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह 2025 अभियान के तहत ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता’ उपायों पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन किया।

मुख्य वक्ता शम्मी कुमार एआरटीओ कठुआ ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और सड़क सुरक्षा पर अमूल्य जानकारी साझा की। उनके व्याख्यान में सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने के महत्व, लापरवाही से गाड़ी चलाने एवं तेज गति से गाड़ी चलाने के खतरों, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने, यातायात नियमों और संकेतों का पालन करने के महत्व, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों, खासकर उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया गया।

यह कार्यक्रम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल के संरक्षण और सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक डॉ. सतीश खजूरिया की देखरेख में आयोजित किया गया। डॉ. सावी बहल ने सड़क सुरक्षा के महत्व और जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देने में शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला, जिससे यह सुरक्षित कल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बन गया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के चिंताजनक आंकड़ों और परिवारों तथा समुदायों पर उनके प्रभाव पर भी प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के राजदूत के रूप में कार्य करने का आग्रह किया। सत्र का समापन सड़क सुरक्षा शपथ के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने अपने दैनिक जीवन में सड़क सुरक्षा उपायों का पालन करने और उन्हें बढ़ावा देने की शपथ ली। इस गतिविधि में समिति के सदस्य प्रोफेसर गोपाल शर्मा, डॉ गगन कुमार, डॉ गुरप्रीत कौर और प्रोफेसर राम मूर्ति के साथ-साथ एमवीडी विभाग के प्रतिनिधि सुरिंदर कुमार और राकेश कुमार ने भी भाग लिया। संकाय सदस्य डॉ रितु कुमार शर्मा (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), सौरभ दत्ता (एनडीएलआई क्लब के सचिव), प्रोफेसर यश पॉल, डॉ सोनिका जसरोटिया, संजीव जामवाल और सिखा खजूरिया भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top