Uttar Pradesh

किसानों के पंजीकरण में लाएं तेजी, अपर जिलाधिकारी का कड़ा निर्देश

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शिव प्रताप शुक्ल।

मीरजापुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी गेंहू खरीद प्रक्रिया को लेकर मीरजापुर के प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में धान खरीद केंद्रों पर गेंहू खरीद के पंजीकरण में धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी जताई गई।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गेहूं खरीद के लिए उन्हीं केंद्रों पर किसानों का पंजीकरण किया जाए, जहां पहले से धान की खरीद हो रही है। उन्होंने पीसीएफ और पीसीयू की ओर से अब तक कम पंजीकरण किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दो दिनों के भीतर किसानों से संपर्क कर अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह, कोऑपरेटिव के विपिन कुमार सिंह, पीसीएफ के राम जी कुशवाहा, पीसीयू के रामकेश सरोज और यूपीएसएस के विजय सिंह उपस्थित रहे।

एक मार्च से शुरू होगी गेहूं खरीद

अपर जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि एक मार्च 2025 से गेहूं खरीद प्रक्रिया सुचारु रूप से शुरू हो सके। किसानों से संवाद बढ़ाकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान पंजीकरण करवा सकें।

प्रशासन की सक्रियता बढ़ी

प्रशासन की इस सक्रियता का उद्देश्य किसानों को समय पर उचित मूल्य पर अपनी उपज बेचने का अवसर प्रदान करना है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के कड़े रुख से संबंधित विभागों में हलचल मच गई है और पंजीकरण प्रक्रिया को गति देने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top