कोलकाता, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत बैरकपुर के लालकुटी इलाके में स्थित बिरयानी दुकान और शॉपिंग मॉल में मंगलवार दोपहर भयावह आग लग गई। आग ने आसपास के इलाकों में भी खलबली मचा दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोपहर के समय अतिंद्र सिनेमा हॉल के पास स्थित एक बिरयानी दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास के कपड़ों के शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने शुरुआत में आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि सबको पीछे हटना पड़ा।घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद अतिंद्र सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और आसपास के क्षेत्र में लोगों की भारी आवाजाही रहती है। इस वजह से आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया और स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका है।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा हो सकता है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच होगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर