हरिद्वार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जगद्गुरू रामानंदाचार्य की 725वीं जयंती के अवसर पर श्री रामानन्दीय वैष्णव मंडल के संयोजन में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्रवणनाथ नगर स्थित श्री गुरुसेवक निवास उछाली आश्रम से बैण्ड बाजों व भव्य झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा का शुभारंभ श्री प्रेम आश्रम के परमाध्यक्ष बाबा हठयोगी, महंत राधानाथ दास, महंत विष्णु दास महाराज, महंत प्रेमदास महाराज, चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष महंत ऋषिश्वरानंद ने किया। शोभायात्रा का जगह-जगह संतों व श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा श्रवणनाथ नगर स्थित रामानंद आश्रम में संपन्न हुई।
बाबा हठयोगी ने कहा कि जगद्गुरू रामानंदाचार्य ने तत्कालीन समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सभी को एकता के सूत्र में बांधा और समाज में आध्यात्मिक चेतना का प्रसार किया। उछाली आश्रम के परमाध्यक्ष महंत विष्णुदास व महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने में जगद्गुरू रामानंदाचार्य का अहम योगदान रहा। उन्होंने समाज में व्याप्त छूआछूत, ऊंच नीच और जात पात का विरोध किया और रामभक्ति की धारा को समाज के निचले तबके तक पहुंचाया। शोभायात्रा में स्वामी ज्ञानानंद, महंत राजेंद्रदास, स्वामी ऋषिश्वरनंद, महंत विष्णु दास, महंत प्रेमदास, महंत प्रहलाद दास महाराज, महंत दिनेश दास, महंत ज्ञानेंद्र दास, महंत गोविंद दास, महंत राजेंद्रदास महाराज, महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज, रामदास महाराज, धर्मदास महाराज, रितेश दास महाराज, हितेश दास महाराज, महंत परमानंद, महंत प्रेमानंद, महंत रामचरण दास, सीताराम दास सहित बड़ी संख्या में संत शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला