नई दिल्ली, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आआपा) की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री आतिशी ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने गोविंदपुरी क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर आआपा कार्यकर्ताओं को धमकाने की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। आतिशी ने इन घटनाओं को चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। इसके साथ ही उन्होंने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है।
आतिशी ने अपने पत्र में लिखा है कि 20 जनवरी 2025 को गोविंदपुरी में आआपा कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आआपा कार्यकर्ता संजय गुप्ता और अन्य को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आतिशी ने अपने पत्र में ये भी लिखा कि इससे पहले भी गोविंदपुरी क्षेत्र में 3-4 दिन पहले घर-घर प्रचार कर रहे एक आआपा कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ मारा था।
अंत में आतिशी ने रिटर्निंग ऑफिसर से अपील की है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं और मतदाताओं के मन में डर पैदा कर सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी