CRIME

अनूपपुर: नसबंदी शिविर के नाम पर आशा कार्यकर्ता की मिलीभगत से चार लोगों से वसूले रुपए

गिरफ्तारआरोपित

अनूपपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । कोतमा थानाक्षेत्र निःशुल्क नसबंदी शिविर में धोखाधड़ी के मामले में बीएमओ डॉ. विकास पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार की रात्रि एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आशा कार्यकर्ता की मिलीभगत से आरोपी ने चार लोगों से 2300-2300 रुपए की वसूली की थी। जिसे लेकर की।

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि बीते 20 जनवरी को कोतमा अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क नसबंदी शिविर में छत्तीसगढ़ निवासी अशोक कुमार साहू छत्तीसगढ़ के खड़गवां थाना क्षेत्र के कटकोना निवासी पर हितग्राहियों से अवैध वसूली का आरोप था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। जब पुलिस ने आरोपित साहू से कड़ाई के साथ पूछताछ की, तो पता चला कि आशा कार्यकर्ता बुदियारी के कहने पर उसने धोखाधड़ी की। चार लोगों से वसूले गए कुल 9,200 रुपयों में से 2,300 रुपए आशा कार्यकर्ता को दिए और 6,900 रुपए आरोपी के पास से बरामद किए गए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top