जोधपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले की ओसियां पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में एक फरार आरोपित सप्लायर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल नेटवर्क के जरिए मादक पदार्थ की सप्लाई किया करता था। फिलहाल पुलिस उससे मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
ओसियां पुलिस ने बताया कि खेतासर के पास एक व्यक्ति के घर से अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था। इसको लेकर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित ताल वाली ढाणियां खेतासर निवासी बिड़दा राम पुत्र नारायण राम प्रजापत निवासी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने डोडा पोस्त राजूराम बिश्नोई से खरीदा था। इस पर टीम ने राजूराम की तलाश में अलग-अलग जगह पर दबिश दी लेकिन आरोपित फरार हो गया था। अब पुलिस ने मामले में डाबड़ी निवासी राजूराम पुत्र जालाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपित पिछले करीब आठ महीने से फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपित अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहा था।
(Udaipur Kiran) / सतीश