Uttar Pradesh

वक्फ संशोधन बिल की ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी को मुस्लिम पक्षकारों ने सौंपा बीस सूत्रीय ज्ञापन 

ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी की बैठक

लखनऊ, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रस्तुत वक्फ संशोधन बिल 2024 की केन्द्र द्वारा गठित ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के सदस्यों, उलेमा, मुस्लिम पक्षकारों, मौलानाओं एवं मुस्लिम संगठनों की लखनऊ में बैठक हुईं। इस बैठक में मुस्लिम पक्षकारों ने कमेटी को बीस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मुस्ल्मि पक्षकारों ने वक्फ बिल के इस्तमाल को समाप्त करने, डीएम के अधिकार बढ़ाने, वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को शामिल करने, चुनाव प्रक्रिया को समाप्त कर सदस्यों को नामित करने जैसे बिन्दुओं पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है।

इस दौरान ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा कि कमेटी अपने विजिट के अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और लखनऊ में यह आखिरी बैठक होगी। प्रस्तुत वक्फ संशोधन बिल 2024 में सभी हितधारकों से सुझाव ले रहे हैं। जिसे कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को सौंपा जायेगा। बैठक में मौजूद रहे मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि वक्फ की किसी भी चीज का सीधे खुदा पाक से संबंध होता है। इसलिए कोई बंदा इसका मालिक नहीं हो सकता है। इस बिल में वक्फ बोर्ड के अधिकार को कम कर दिया गया है, वहीं जिलाधिकारी के अधिकार को बढ़ा दिया हैं।

— वक्फ एक्ट की धारा समाप्त करने का सर्वाधिक विरोध

मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना मुश्ताक, मौलाना नजीबुर्रहमान सहित तमाम मुस्लिम पक्षकारों ने अपनी बातों को रखते हुए वक्त एक्ट की धारा ‘वक्फ बिल इस्तेमाल’ को समाप्त करने का सर्वाधिक विरोध किया है। मौलानाओं के अनुसार ​एक्ट समाप्त होने पर मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान पर कब्जा हो जायेगा।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top