हरिद्वार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम हरिद्वार से मेयर पद के भाजपा उम्मीदवार किरण जैसल के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। तुलसी चौक से शुरू हुआ रोड शो वाल्मीकी चौक से होता हुआ हर की पैड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने रोड शो में उमड़ी भीड़ देखते हुए कहा कि उनके मन में अब कोई भी संदेह नहीं है कि हरिद्वार में भाजपा उम्मीदवार की प्रचंड मतों से जीत होगी। उन्होंने कहा कि सतत विकास में पूरे देश की रेटिंग में सभी राज्यों में उत्तराखंड पहले पायदान पर आया है। बेरोजगारी दर में एक साल में चार फीसदी की कमी हुई है।
इस दौरान धामी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है। भाजपा जो भी विकास कार्य करती है, उसमें कांग्रेस रोड़ा अटकाने का काम करती है। कॉरिडोर के जरिए हरिद्वार की सुंदरता और विरासत को बचाने का काम किया जाएगा न कि तोड़फोड़ करने का।
मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में हरिद्वार से लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला