Madhya Pradesh

शिवपुरी : श्री ओम दादा स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट 25 एवं 26 जनवरी को

श्री ओम दादा स्मृति

शिवपुरी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी में श्री ओम दादा स्मृति बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन इस बर्ष 25 से 26 जनवरी को होगा। स्मरण रहे कि यह टूर्नामेंट वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी स्व श्री ओम प्रकाश सक्सेना ओम दादा की स्मृति में स्थानीय खेल एवं समाजसेवी प्रॉमिनेंट क्लब द्वारा आयोजित किया जाता है। इस बर्ष भी श्री ओम दादा की 10 वीं पुण्य तिथि पर इसका आयोजन श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा ।

इस टूर्नामेंट में देश भर के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपने खेल से प्रतियोगिता जीतने का प्रयास करेंगे इस टूर्नामेंट में सिंगल ओपन,डबल्स ओपन,35+ डबल्स ओपन, अंडर 15 बालक एवं बालिका इस प्रकार की 5 केटेगरी होंगी। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि इस उच्च स्तरीय प्रतियोगिता का आनंद लें।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top