Haryana

राेहतक के समाधान शिविराें में 754 शिकायतों में से 487 का किया निपटारा

फोटो कैप्शनः 20 आरटीके 8 शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते अधिकारी। -------

लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी, इनमें विभिन्न विकास कार्यों की मांग भी शामिल

रोहतक, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि प्रदेश सरकार की नई पहल के तहत गत 11 नवंबर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में अभी तक 754 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 487 शिकायतों का निपटारा करवया जा चुका है। लंबित शिकायतों में विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित मांग भी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों की प्रत्येक समस्या के निदान के उद्देश्य से प्रति कार्य दिवस जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय एवं नगर निगम कार्यालय में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहकर शिकायतों का के निपटारे की मौके पर प्रक्रिया शुरू करते है। समाधान शिविर में एक छत के नीचे सभी विभागों की शिकायतों का निदान मुहैया करवाया जा रहा है।

मंगलवार को स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए हॉल में समाधान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडलाधीश आशीष कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों बारे दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यथाशीघ्र शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी समस्या या शिकायत को साधारण कागज पर लिखकर ला सकते है। समाधान शिविर में कम्प्यूटर से टाइप शिकायत ही जरूरी नहीं है। यदि कोई नागरिक लिखने में असमर्थ है तो मौके पर उनकी शिकायत को लिखने में मदद की जाती है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top