हरिद्वार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने लक्सर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के पार्टी उम्मीदवार संजीव कुमार के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने दावा किया कि आज लक्सर में बसपा सबसे आगे है जिसका मुकाबला भाजपा के साथ है।लक्सर में आयोजित प्रेस वार्ता में संजीव कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लक्सर का बाजार न केवल बहुत छोटा वरन सकरा भी है। ऐसे में 500-1000 मीटर के लक्सर बाजार में रोड शो करके मुख्यमंत्री ने लक्सर की जनता का मजाक बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बाजार में लोगों की दुकानदारी प्रभावित हुई है, बल्कि रेहड़ी-ठेला-पटरी वालों को भी वहा से भगाने का काम किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला