Gujarat

राज्य में 44 पर्यटन स्थलों की सड़कों में सुधार के लिए 2269 करोड़ स्वीकृत

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल संबोधन करते हुए।

-महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों के सर्किट के विकास से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

अहमदाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य के 44 पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली राज्य और पंचायत के स्वामित्व वाली सड़कों के उन्नयन, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण आदि कार्यों के लिए 2268.93 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इस राशि से इन पर्यटन स्थलों की कुल 58 सड़कों पर उन्नयन, चौड़ीकरण और सुदृढ़करण का काम शुरू किया जाएगा।

गुजरात सरकार ने राज्य में पर्यटन गतिविधियों को अधिक गतिशील बनाने के लिए पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों के सुधार की रणनीति अपनाई है। इसके तहत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों के सर्किट के विकास के माध्यम से ऐसे पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी और सुलभता बढ़ाने का दृष्टिकोण रखा है। 58 सड़कों के सुधार से इस दृष्टिकोण को गति मिलने के साथ पर्यटकों को बेहतर और ज्यादा कुशल सड़क नेटवर्क मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top